जितनी बार मैदान पर गिरेंगे नेमार, उतनी बार प्रशंसकों को मिलेगी मुफ्त शराब

Webdunia
मंगलवार, 26 जून 2018 (11:35 IST)
दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार विश्व कप में अब तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और मैदान पर जरूरत से ज्यादा डाइव मारने पर उनका मजाक भी बन रहा है।


इसका फायदा उठाते हुए ब्राजील में एक 'रेस्ट्रो कम बार' ने अपनी ब्रैंडिंग का अनोखा तरीका खोज निकाला है और ब्राजील और सर्बिया के बीच होने वाले अहम मैच के दौरान फुटबॉल प्रशंसकों को नेमार के हर डाइव पर मुफ्त शॉट (शराब) देने की घोषणा की है।
 
उत्तरी रियो के सर वाल्टर पब ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘नेमार जब भी मैदान पर गिरेंगे, बार में सबको एक मुफ्त ‘शॉट’ मिलेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। इस पोस्ट को तेजी से लाइक और शेयर किया जा रहा है।
 
फीफा विश्व कप के ग्रुप डी में शामिल ब्राजील ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीत और एक ड्रॉ के साथ वह चार अंक लेकर प्‍वाइंट टेबल में टॉप पर है।
 
गौरतलब है कि विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले क्रेडिट और डेबिट कार्ड कंपनी 'मास्टरकार्ड' ने ऐलान किया था कि लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर जितनी बार गोल करेंगे, कंपनी उतनी ही बार जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन कराएगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख