वारसॉ। बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोवस्की को पोलैंड की 23 सदस्यीय विश्व कप टीम में जगह मिली है लेकिन डिफेंडर कामिल गिलिक के चोटिल होने से टीम के मैनेजर एडम नावाल्का की चिंताएं बढ़ गई हैं।
30 साल के गिलिक को पोलैंड का बेहतरीन डिफेंडर माना जाता है जिनके कंधे में टीम घोषित करने से कुछ समय पहले चोट लग गई। उन्हें हालांकि इसके बावजूद टीम में शामिल किया गया है। पोलैंड की टीम 13 जून को रूस रवाना होगी जिससे पहले उन्हें चिली और लिथुआनिया के खिलाफ मैत्री मैच खेलने हैं।
ग्रुप 'एच' में शामिल पोलैंड की टीम रूस में 19 जून को सेनेगल के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद वे कोलंबिया और जापान के खिलाफ खेलेंगे।