गर्मी से झुलसा मध्यप्रदेश, खजुराहो देश में सबसे गर्म शहर

सोमवार, 28 मई 2018 (19:56 IST)
यहां पारा 48.6 दर्ज किया गया। प्रदेश के ही उमरिया में न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री था, जो देश में सर्वाधिक रहा।
 
भोपाल स्थित मौसम केंद्र के अनुसार खजुराहो के साथ ही राज्य का दमोह 47 डिग्री और नौगांव 46.9 डिग्री के साथ क्रमश: देश में तीसरे और चौथे सबसे ज्यादा तपने वाले शहर रहे। प्रदेश में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी बहुत ज्यादा है। इस सूची में प्रदेश के उमिरया के बाद सतना 30.9 और जबलपुर 30.2 डिग्री सेल्सियस के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
 
राजस्थान की लू से झुलसा मध्यप्रदेश : राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं के कारण समूचा मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। बेतहाशा गर्मी के चलते राज्य के सभी शहरों में जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। गर्मी के असर से दोपहर बाद घर के बाहर निकलना दूभर बना हुआ है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहने के साथ ही बाजारों में भी चहल पहल नहीं दिखाई दे रही है। दिन के साथ रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है।
 
स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के खजुराहो, दमोह और नौगांव के साथ ही तीन अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। यहां खरगोन में 46.5, श्योपुर में 46.4, शाजापुर में 46.0, गुना में 45.8, रीवा में 45.0, ग्वालियर और रायसेन में 45.5, जबलपुर में 45.3, रतलाम में 45.2, होशंगाबाद और खंडवा में 45.1, शिवपुरी में 45.0, भोपाल में 44.8, उज्जैन में 44.5 तथा सीधी में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी