FIFA WC 2018 : विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के प्रशंसकों की सुरक्षा को लेकर सांसद चिंतित

शुक्रवार, 8 जून 2018 (17:47 IST)
लंदन। इंग्लैंड के सांसदों ने रूस में होने वाले फीफा विश्व कप के दौरान देश के प्रशंसकों खासकर अश्वेत, एशियाई और अल्पसंख्यक जातीय (बीएएमई) की सुरक्षा पर शुक्रवार को चिंता जताई है।
 
संसदीय समिति ने कहा कि सांसदों को विशेष रूप से बीएएमई और एलजीबीटी फुटबॉल प्रशंसकों की सुरक्षा की चिंता है। उन पर पहले से ही ऐसे देश (रूस) में हमले और उत्पीड़न के अतिरिक्त जोखिम का खतरा है। उनकी सरकार ने ऐसी समस्या से निपटने के लिए कुछ खास नहीं किया है।
 
प्रशंसकों को विशेष रूप से वोल्गोग्राद में सतर्क होने के लिए चेताया गया है, जहां इंग्लैंड की टीम 18 जून को ट्यूनीशिया के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच खेलेगी। विश्व कप मैचों को देखने के लिए इंग्लैंड के लगभग 10,000 प्रशंसकों के रूस जाने की संभावना है।
 
रूस और इंग्लैंड के प्रशंसकों के बीच इससे पहले फ्रांस के मार्सिले में यूरोपीय चैंपियनशिप 2016 के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी