मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इजात ने कहा है कि टीम का इस मुकाबले में प्रदर्शन उम्मीदों से बहुत कम था तथा हम इस हार से बहुत निराश हैं और इस परिणाम से हमारी सही तैयारियों का पता नहीं चलता है। कई खिलाड़ियों को सजा मिलेगी। इनमें गोलकीपर अब्दुल्लाह अल मायोफ, स्ट्राइकर मोहम्मद अल सहलावी और डिफेंडर ओमर हावसावी शामिल हैं।
जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी के अध्यक्ष तुर्की बिन अब्दुलमोहसेन अल शेख ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि इस मैच में टीम पूरी तरह फ्लॉप रही। इन खिलाड़ियों ने मुझे काफी शर्मिंदगी दी है। इससे पता चलता है कि उनमें काबिलियत नहीं है। हमने इस टीम के लिए सब कुछ किया, उन्हें सर्वश्रेष्ठ तकनीकी स्टाफ उपलब्ध कराया और 3 साल तक उन्हें भुगतान किया लेकिन उन्होंने क्या किया? हमें सिर्फ शर्मसार किया। उनसे जो उम्मीदें लगाई गई थीं, वे उसका 5 फीसदी ही पूरा कर पाए।