कतर में खेले जा रहे फीफा फुटबॉल विश्वकप में अब तक का सफर खासा विवादास्पद रहा है। कतर ने समलैंगिको, महिलाओं और पेय पदार्थ पर खासे सख्त नियम बनाए हैं। इसका विरोध भी मैदान और मैदान के बाहर दर्शक दीर्घा में देखने को मिल रहा है।
मंगलवार को देर रात पुर्तगाल और ऊरूग्वे के मैच में एक दर्शक समलैंगिको के समर्थन में मैदान पर उतर आया। यह ही नहीं उसने जो कमीज पहनी थी उस के पीछे हिजाब के विरोध में लड़ रही ईरान की महिलाओं के भी समर्थन के शब्द दिख रहे थे।