क्या कतर ने इक्वाडोर के खिलाड़ियों को पहला मैच हारने के लिए दी भारी भरकम रकम?

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (13:26 IST)
रविवार को कतर मध्यपूर्व का पहला ऐसा देश बन जाएगा जिसने फुटबॉल विश्वकप की मेजबानी की। लेकिन इससे पहले ही उसके देश पर दाग लगने शुरु हो गए हैं।

सूत्रों के अनुसार कतर ने अपने पहले मैच के प्रतिद्वंदी एक्वाडोर को 60 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है, ताकि वह मेजबान देश की विजयी शुरुआत करा सकें।ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा ने यह दावा किया है।

ताहा के करीबी सूत्रों के मुताबिक इस मैच को जीतने के लिए कतर ने करीब 7.4 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं।

इतना ही नहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि पहला मैच कतर 1-0 के अंतर से जीतेगा। यह गोल भी खेल के दूसरे भाग में आएगा यह जानकारी मिली है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख