सेंसेक्स रेल बजट से पहले 39 अंक चढ़ा

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016 (10:50 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, दो दिन की गिरावट पर लगाम लगाते हुए गुरुवार के शुरुआती कारोबार में करीब 39 अंक चढ़ा। ऐसा रेल बजट की घोषणा से पहले मिले-जुले वैश्विक रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने के मद्देनजर हुआ।

इसके अलावा फरवरी के वायदा खंड की समाप्ति के मद्देनजर शॉर्ट-कवरिंग से भी बाजार को बल मिला।

सूचकांक में पिछले दो सत्र में 699.86 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी जो आज 38.66 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 23,127.59 पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि रेल बजट से पहले बड़े शेयरों में लिवाली बढ़ने से बाजार के रुझान में तेजी आई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें