मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 11 मार्च 2016 को आदित्य बिड़ला नुवो, टोरेंट पावर, इटलैक्ट डिजाइन एरेना, सनटेक रियॉलिटी, सासकेन कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स और इंद्रप्रस्थ गैस पर दांव लगा सकते हैं।
आदित्य बिड़ला नुवो को 800 रुपए के ऊपर खरीदें और 791 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 815 रुपए एवं 838 रुपए है। यदि यह 788 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 775 रुपए एवं 755 रुपए आ सकता है।
टोरेंट पावर को 243 रुपए के ऊपर खरीदें और 237 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 249 रुपए एवं 256 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 220 रुपए आ सकता है।
इटलैक्ट डिजाइन एरेना को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 211 रुपए एवं 219 रुपए है। यदि यह 199 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 193 और 184 रुपए आ सकता है।
सनटेक रियलिटी को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 228 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 238 रुपए एवं 245 रुपए है। यदि यह 288 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 224 और 215 रुपए आ सकता है।
सासकेन कम्युनिकेशंस को 317 रुपए के ऊपर खरीदें और 311 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 328 रुपए एवं 342 रुपए है। यदि यह 311 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 302 और 286 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 349 रुपए के ऊपर खरीदें और 345 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 353 रुपए एवं 359 रुपए है। यदि यह 345 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 342 और 336 रुपए आ सकता है।
इंद्रप्रस्थ गैस को 540 रुपए के ऊपर खरीदें और 534 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 549 रुपए एवं 560 रुपए है। यदि यह 534 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 529 और 517 रुपए आ सकता है।