बाजार मजबूत, सेंसेक्स 234 अंक उछला

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (17:59 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को एक बार फिर 233.70 अंक की तेजी के साथ सात सप्ताह के उच्च स्तर 27,079.51 पर बंद हुआ। प्रौद्योगिकी और जिंस शेयरों में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक से यह संकेत मिला था कि वह ब्याज दर में वृद्धि के लिए जल्दबाजी में नहीं है। इससे बाजार में उत्साह बना हुआ है।
 
कंपनियों के अगले सप्ताह से वित्तीय नतीजे आना शुरू होने से पहले बाजार में लिवाली बढ़ी है। इंफोसिस का वित्तीय परिणाम सोमवार को आने वाला है।
 
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत होकर 26,974.92 करोड़ रुपए पर खुला और एक समय 27,200.44 पर पहुंच गया पर अंत में यह 233.70 अंक या 0.87 प्रतिशत मजबूत होकर 27,079.51 अंक पर बंद हुआ। 21 अगस्त के बाद यह स्तर देखा गया है।
 
निवेशकों की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स में कल 190.04 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले, लगातार छह कारोबारी दिन में बाजार में तेजी दर्ज की गई।
 
पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,232.20 अंक के उच्च स्तर पर चला गया था लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 60.35 अंक या 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 8,189.70 अंक पर बंद हुआ।
 
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों क्रमश: 858.56 अंक तथा 238.80 अंक मजबूत हुए। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब शेयर बाजार में तेजी रही।
 
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक तेजी वेदांता में दर्ज की गई। कंपनी का शेयर 11.58 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि टाटा स्टील 4.26 प्रतिशत चढ़ा।
 
लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स (3.81 प्रतिशत), इंफोसिस (3.13 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (2.75 प्रतिशत), ओएनजीसी (2.13 प्रतिशत), गेल (1.97 प्रतिशत), हिंडाल्को (1.89 प्रतिशत), सिप्ला (1.50 प्रतिशत), आईटीसी (1.21 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.17 प्रतिशत) तथा हीरो मोटो कार्प (1.01 प्रतिशत) शामिल हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें