तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत होकर 26,974.92 करोड़ रुपए पर खुला और एक समय 27,200.44 पर पहुंच गया पर अंत में यह 233.70 अंक या 0.87 प्रतिशत मजबूत होकर 27,079.51 अंक पर बंद हुआ। 21 अगस्त के बाद यह स्तर देखा गया है।
पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,232.20 अंक के उच्च स्तर पर चला गया था लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बाद इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 60.35 अंक या 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 8,189.70 अंक पर बंद हुआ।
लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में टाटा मोटर्स (3.81 प्रतिशत), इंफोसिस (3.13 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (2.75 प्रतिशत), ओएनजीसी (2.13 प्रतिशत), गेल (1.97 प्रतिशत), हिंडाल्को (1.89 प्रतिशत), सिप्ला (1.50 प्रतिशत), आईटीसी (1.21 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.17 प्रतिशत) तथा हीरो मोटो कार्प (1.01 प्रतिशत) शामिल हैं। (भाषा)