ayushman card limit in hindi: सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana - PMJAY) आज देश के लाखों-करोड़ों गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को हर साल 5 लाख रूपए तक का नि:शुल्क इलाज सरकारी और पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन अक्सर लोगों को इस कार्ड की लिमिट कब खत्म होती है, और कैसे रिन्यू किया जाए, इसकी सही जानकारी नहीं होती। नतीजा यह होता है कि जरूरत के समय कार्ड या तो निष्क्रिय हो जाता है, या इलाज का खर्च खुद उठाना करना पड़ता है।
इसलिए यदि आप या आपके घर में किसी के पास आयुष्मान कार्ड है, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि इसकी लिमिट कब खत्म होती है, और उसे रिन्यू कैसे करें ताकि लाभ में कोई रुकावट न आए।
आयुष्मान कार्ड की लिमिट कितनी होती है और यह कैसे खत्म होती है?
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर पात्र परिवार को एक साल में 5 लाख रूपए तक का कवर दिया जाता है। यह कवरेज प्रति व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए होता है। जैसे ही आप किसी अस्पताल में इलाज कराते हैं, तो उस इलाज का खर्च सीधे उस साल की लिमिट में से घटा दिया जाता है।
उदाहरण के लिए, अगर किसी सदस्य का इलाज 1.5 लाख रूपए का होता है, तो आपके कार्ड की बची हुई लिमिट 3.5 लाख रूपए रह जाएगी।
यह लिमिट हर वित्तीय वर्ष के अंत में रिन्यू होती है, यानी हर साल 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच जितना भी खर्च होगा, वह उसी साल की लिमिट में जोड़ा जाएगा। जैसे ही नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होता है, लिमिट अपने आप 5 लाख रूपए पर रीसेट हो जाती है।
क्या आयुष्मान कार्ड को हर साल मैन्युअली रिन्यू कराना पड़ता है?
सामान्यत: आयुष्मान भारत योजना की बीमा सीमा स्वतः ही हर वित्तीय वर्ष में रिन्यू हो जाती है। आपको इसे मैन्युअली रिन्यू कराने की जरूरत नहीं होती, जब तक कि आपके डॉक्युमेंट्स या पात्रता में कोई बदलाव न हो। लेकिन कुछ केसों में यदि कार्ड ब्लॉक, निष्क्रिय या अमान्य हो जाता है, तो आपको ई-कार्ड दोबारा जनरेट करवाना, या सीएससी सेंटर जाकर अपडेट करवाना पड़ सकता है। इसलिए समय-समय पर अपने कार्ड की स्थिति चेक करते रहना बहुत ज़रूरी है।
आयुष्मान कार्ड की स्थिति कैसे चेक करें?
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके आयुष्मान कार्ड पर कितनी लिमिट बची है या कार्ड एक्टिव है या नहीं, तो आप निम्नलिखित तरीके से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/ पर जाएं
'Am I Eligible' ऑप्शन पर क्लिक करें
मोबाइल नंबर या राशन कार्ड नंबर से लॉगिन करें
OTP डालने के बाद आपके परिवार का पूरा विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा
यहां से आप कार्ड स्टेटस, उपयोग की गई लिमिट और बचे हुए बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं
अगर लिमिट खत्म हो जाए तो क्या करें?
अगर किसी वर्ष में आपके कार्ड की 5 लाख की लिमिट पूरी तरह से इस्तेमाल हो चुकी है, तो उस फाइनेंशियल ईयर में आप योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं जैसे ही नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है (1 अप्रैल), आपकी लिमिट फिर से 5 लाख हो जाएगी। इस समय आपको सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव और अपडेटेड हो।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।