मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, रैनबक्सी, एस्कार्टस, अपोलो टायर्स, सन फार्मा और पेट्रोन इंजीनियरिंग पर दांव लगा सकते हैं।
आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को 252 रुपए के ऊपर खरीदें और 249 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 255 रुपए एवं 259 रुपए है। यदि यह 249 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 246 रुपए एवं 240 रुपए आ सकता है।
टेक महिंद्रा को 2365 रुपए के ऊपर खरीदें और 2352 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2385 रुपए एवं 2407 रुपए है। यदि यह 2352 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2342 और 2309 रुपए आ सकता है।
बीपीसीएल को 700 रुपए के ऊपर खरीदें और 694 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 708 एवं 713 रुपए है। यदि यह 694 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 685 और 681 रुपए आ सकता है।
रैनबक्सी को 635 रुपए के ऊपर खरीदें और 620 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 649 रुपए एवं 666 रुपए है। यदि यह 620 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 610 रुपए एवं 585 रुपए आ सकता है।
एस्कार्टस को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 168 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 175 रुपए एवं 178 रुपए है। यदि यह 168 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 165 रुपए एवं 158 रुपए आ सकता है।
अपोलो टायर्स को 219 रुपए के ऊपर खरीदें और 215 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 222 रुपए एवं 225 रुपए है। यदि यह 215 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 212 रुपए एवं 208 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 840 रुपए के ऊपर खरीदें और 828 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 855 रुपए एवं 870 रुपए है। यदि यह 828 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 815 रुपए एवं 790 रुपए आ सकता है।
पेट्रोन इंजीनियरिंग को 126 रुपए के ऊपर खरीदें और 118 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 132 रुपए एवं 139 रुपए है। यदि यह 118 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 112 रुपए एवं 100 रुपए आ सकता है।