मुंबई। शेयर बाजार निवेशक गुरुवार, 11 फरवरी 2016 को एचसीएल टेक्नालॉजिज, अपोलो टायर्स, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एसोसिएट अल्कोहल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, डब्लूपीआईएल, सन फार्मा और जीएम ब्रेवरीज पर दांव लगा सकते हैं।
एचसीएल टेक्नालॉजिज को 830 रुपए के ऊपर खरीदें और 821 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 836 रुपए एवं 846 रुपए है। यदि यह 821 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 814 रुपए एवं 800 रुपए आ सकता है।
अपोलो टायर्स को 151 रुपए के ऊपर खरीदें और 144 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 154 रुपए एवं 160 रुपए है। यदि यह 144 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 141 और 135 रुपए आ सकता है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 444 रुपए के ऊपर खरीदें और 435 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 449 रुपए एवं 458 रुपए है। यदि यह 434 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 429 और 416 रुपए आ सकता है।
एसोसिएट अल्कोहल को 197 रुपए के ऊपर खरीदें और 194 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 208 रुपए एवं 217 रुपए है। यदि यह 194 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 188 और 178 रुपए आ सकता है।
डब्लूपीआईएल को 383 रुपए के ऊपर खरीदें और 379 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 392 रुपए एवं 400 रुपए है। यदि यह 379 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 और 365 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 857 रुपए के ऊपर खरीदें और 851 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 866 रुपए एवं 878 रुपए है। यदि यह 846 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 842 और 827 रुपए आ सकता है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 431 रुपए के ऊपर खरीदें और 425 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 437 रुपए एवं 445 रुपए है। यदि यह 423 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 419 और 407 रुपए आ सकता है।
जीएम ब्रेवरीज को 825 रुपए के ऊपर खरीदें और 780 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 877 रुपए एवं 932 रुपए है। यदि यह 776 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 728 और 631 रुपए आ सकता है।