9 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक शुक्रवार, 17 अक्‍टूबर 2014 को एनएमडीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, डीएलएफ, हबटाउन, डीआईसी इंडिया, करुर वैश्‍य, कोल इंडिया, स्‍ट्राइडेस एक्रालैब और सीएमसी पर दांव लगा सकते हैं।
 
एनएमडीसी को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 161 रुपए एवं 164 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 रुपए एवं 150 रुपए आ सकता है।
 
पेट्रोनेट एलएनजी को 186 रुपए के ऊपर खरीदें और 182 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 189 रुपए एवं 193 रुपए है। यदि यह 182 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 179 और 173 रुपए आ सकता है।
 
डीएलएफ को 112 रुपए के ऊपर खरीदें और 108 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 117 एवं 124 रुपए है। यदि यह 108 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 102 और 95 रुपए आ सकता है।
 
हबटाउन को 117 रुपए के ऊपर खरीदें और 114 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 122 रुपए एवं 130 रुपए है। यदि यह 114 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 108 रुपए एवं 102 रुपए आ सकता है।
 
डीआईसी इंडिया को 618 रुपए के ऊपर खरीदें और 613 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 623 रुपए एवं 632 रुपए है। यदि यह 613 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 608 रुपए एवं 598 रुपए आ सकता है।
 
करुर वैश्‍य को 532 रुपए के ऊपर खरीदें और 528 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 538 रुपए एवं 546 रुपए है। यदि यह 528 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 524 रुपए एवं 514 रुपए आ सकता है।
 
कोल इंडिया को 349 रुपए के ऊपर खरीदें और 344 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 352 रुपए एवं 356 रुपए है। यदि यह 344 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 340 रुपए एवं 337 रुपए आ सकता है।
 
स्‍ट्राइडेस एक्रालैब को 660 रुपए के ऊपर खरीदें और 657 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 674 रुपए एवं 703 रुपए है। यदि यह 657 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 631 रुपए एवं 614 रुपए आ सकता है।
 
सीएमसी को 2183 रुपए के ऊपर खरीदें और 2164 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 2223 रुपए एवं 2275 रुपए है। यदि यह 2164 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2123 रुपए एवं 2063 रुपए आ सकता है।
मोलतोल.इन
सौजन्य : मोलतोल.इन

वेबदुनिया पर पढ़ें