हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यह मित्र, दोस्तों का दिन होता है। इस साल फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त 2021 को मनाया जा रहा है। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं। आप भी दोस्तों को गिफ्ट देने की योजना बना रहे होंगे। आइए जानें कि ऐसा कौनसा गिफ्ट हो सकता है जो उसे जिंदगी में तरक्की भी दे और खुशियां भी।
वृषभ : चमकदार रंग का फ्रेंडशिप बेल्ट और परफ्यूम गिफ्ट करें।
मिथुन : हरे कलर की ड्रेसेस और बुक्स गिफ्ट करें।
सिंह : ऑरेंज कलर की चीजें गिफ्ट करें।
कन्या : ब्राउन कलर का फ्रेंडशिप बैंड, पर्स या स्टाइलिश वॉच इनके लिए शुभ होगी।
तुला: इनके लिए चांदी की वस्तुएं शुभ होगी।
वृश्चिक : रेड टी शर्ट, रेड गॉगल्स एवियेटर
मकर : नीले और काले रंग की वस्तु उपहार में दें।
कुंभ : नीले, आसमानी या पिंक कलर की रंग की वस्तुएं और फेब्रिक गिफ्ट करें।