उत्तर : देखिए, सब जानते हैं कि दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारत में युवा शक्ति की संख्या ज्यादा है, लिहाजा दोपहिया वाहन भी ज्यादा हैं। देश का युवा कमाना बाद में शुरू करता है, वाहन चलाना पहले। वाहन मां-बाप की कमाई से मिल जाता है, पर ईंधन के पैसे खुद ही जुटाना पड़ते हैं। अब एक मध्यमवर्गीय युवा के लिए ईंधन के पैसों का जुगाड़ ही मुश्किल होता है, तो वह हेलमेट कहां से लाए?