खबरों के अनुसार 'सिकंदर' ऑनलाइन लीक हो गई है। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को फिल्म की रिलीज के कुछ घंटे पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हुआ है। ये फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला और टेलीग्राम ग्रुप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में देख उपलब्ध हैं।
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने फिल्म लीक पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, किसी भी प्रोड्यूसर के लिए यह सबसे बुरा सपना होता है कि उनकी फिल्म थिएटर में रिलीज होने से पहले ही लीक हो जाए। दुर्भाग्य से, यही कल रात साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' के साथ हुआ।
उन्होंने लिखा, प्रोड्यूसर ने 600 से ज्यादा वेबसाइट्स से फिल्म को हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। यह निंदनीय हरकत है, जिससे सलमान की इस फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है!
बता दें कि 'सिकंदर' का निर्देशन ए आर मुरुगॉदास ने किया है। वहीं इस से साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज, अंजिनी धवन और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में हैं।