प्रश्न : दद्दू जी, खबर है कि गुजरात सरकार के सर्कुलर के अनुसार 'बेचा हुआ सामान वापस नहीं लिया जाएगा का बोर्ड चिपका कर बच नहीं सकते दुकानदार। सामान ग्राहक की जरूरत के अनुसार न हो तो उसे वापस लेना होगा। दोषी व्यापारी के लिए जुर्माने और सजा का प्रावधान है। क्या कहेंगे आप इस बारे में?
उत्तर : यह तो ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसी तर्ज पर सांसदों और विधायकों की वापसी का कानून बनाया जाना चाहिए, यदि वे जनता को दिए वादे पूरे नहीं करते हैं।