दद्दू का दरबार : मोटे लोगों की 'हवाई' मुसीबत

एमके सांघी
प्रश्न : दद्दूजी, खबर है कि बच्चों के साथ यात्रा करने वाले माता-पिता और मोटापे से ग्रस्त यात्रियों को थाई एयरवेज ने इकोनॉमी क्लास में भेज दिया है, क्योंकि नए प्लेन की सीट बेल्ट उनकी कमर में फिट नहीं होती है। इस समस्या के हल के लिए क्या आप उन्हें कोई  देशी जुगाड़ बता सकते हैं? 
 
उत्तर : जरूर-जरूर! बड़ा ही सरल जुगाड़ है। बस करना यह है कि हर सीट की चौड़ाई को एड्जस्टेबल बना देना होगा यानी एक सीट पर किसी मोटे यात्री को बिठाया जाए तो उसकी चौड़ाई बढ़ाकर बाजू वाली सीट की चौड़ाई कम कर दी जाए और उस सीट पर किसी दुबले या बच्चे को बिठा दिया जाए। भारत की उपनगरीय बसों के कंडक्टर इसी 'टेक्निक' का 'इस्तेमाल' करते हैं। हां, मोटे से अधिक चार्ज लिया जाकर दुबले को डिस्काउंट दिया जाना  चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख