सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1 वाई-फाई में 10.1 इंच का डिस्प्ले लगा है। 1 गीगा हर्ट्ज का ड्यूल कोर प्रोसेसर है जोकि एंड्रायड 3.0 पर चलता है। इसमें 3 मेगा पिक्सल का कैमरा भी लगा है जोकि वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है।
विशेषताएं
खूबियां * ड्यूल कोर प्रोसेसर * फास्ट प्रोसेसर
कमियां * लो पिक्सल डेन्सिटी, (149 पीपीआई) * लो रिजोल्यूशन कैमरा (3 मेगा पिकसल्स) * स्टोरेज एक्सपांशन के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट की कमी