जानें दुनिया के सबसे पतले लैपटॉप की खूबियां

बुधवार, 22 जून 2016 (18:56 IST)
एचपी ने भारत में दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप लांच करने दिया है। एचपी स्पेक्टर नाम का यह लैपटॉप अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले ही लांच हो चुका था, मगर मंगलवार को कंपनी इसे भारतीय ग्राहको के लिए भी ले आई। 
खूबियां : एचपी स्पेक्टर की सबसे खास बात इसकी पतला होना है। इसकी मोटाई महज 10.4 मिली मीटर की है। कंपनी ने एचपी स्पेक्टर को 13.3 इंच के डिस्पले के साथ बाजार में उतार कर नया बेंचमार्क स्थापित किया है। भारत में इस एचपी स्पेक्टर लैपटॉप को इंटेल कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर वेरियंट्स में उतारा जा रहा है। 
 
फीचर्स : इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। एचपी स्पेक्टर की बॉडी के किनारों को एल्युमिनियम से बनाया गया है, जबकि बॉटम एरिया कार्बन फाइबर से बना है। इसके अलावा इस लैपटॉप में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स भी लगे हुए हैं। 
 
इसकी पावरफुल बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 9.5 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। एचपी स्पेक्टर के इस मॉडल की भारत में कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई है। ग्राहकों के लिए ये 25 जून से बाजार में उपलब्ध होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें