D750 कैमरा FX, DX, और 1.2x फार्मेट्स में शूट कर सकता है। DX लैंस लगाने पर यह अपने आप शूटिंग फॉर्मेट को DX फॉरमेट में चैंज कर लेता है। कैमरे में दो कार्ड स्लॉट है जिन्हें आप सुविधा के अनुसार मैमोरी बढ़ाने, बैक अप लेने या एक कार्ड में RAW और एक में JPEG इमेज सेव करने में यूज कर सकते है।