विधान परिषद में यह मुद्दा शिवसेना (यूबीटी) विधायक अनिल परब ने उठाया। उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पर सत्ता के नशे में होने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी घटनाओं से मुख्यमंत्री फडणवीस की छवि को भी नुकसान पहुंचता है। इस पर फडणवीस ने सदन में कहा कि ऐसा आचरण किसी को भी शोभा नहीं देता। यह राज्य विधानमंडल और एक विधायक की छवि पर असर डालता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कैंटीन में भोजन को लेकर कोई समस्या है तो इसकी औपचारिक शिकायत की जा सकती है और इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं आपसे (परिषद अध्यक्ष राम शिंदे) अनुरोध करता हूं कि विधायक आवास के मुद्दे पर गौर करें। यदि वहां कोई समस्या है तो कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा इस तरह का आचरण किया जाना सही संदेश नहीं देता। यह गंभीर मुद्दा है। आप (शिंदे) और अध्यक्ष (राहुल नार्वेकर) इस पर संज्ञान लें और तदनुसार आगे की कार्रवाई करें।
महाराष्ट्र में विधायक गायकवाड़ ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर मुंबई में कैंटीन के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। यह घटना मंगलवार की रात हुई थी। सोशल मीडिय पर वायरल वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन संचालक को फटकार लगाते हुए, बिल के भुगतान से इनकार करते हुए और बिलिंग काउंटर पर बैठे कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं।