जानिए JioFi पोर्टेबल Wi-Fi हॉटस्पॉट की खूबियां

शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (18:26 IST)
रिलायंस जिओ ने हाल में ही सस्ते टैरिफ प्लान के साथ जिओ 4G सेवाएं लांच की है और अब कंपनी ने JioFi पोर्टेबल Wi-Fi हॉटस्पॉट को लांच किया। इस डिवाइस की कीमत 1999 रुपए है। इसमें ग्राहकों को 31 दिसंबर तक फ्री इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी।
ये हैं खूबियां जिओ हॉट स्पॉट की खूबियां :  एक बार में रिलायंस जिओ फाई 10 WiFi डिवाइस और एक यूएसबी डिवाइस से साथ कनेक्ट हो सकता है। इसमें एक OLED डिस्प्ले दिया गया है जिससे आप नेटवर्क की स्ट्रेंथ, पावर, WiFi स्टेट्स को देख सकते हैं। डिवाइस के द्वारा हम खुद WiFi हॉट स्पॉट बना सकते हैं। इस डिवाइस में 2300 एमएएच की बैटरी लगी है जो कि 6 घंटों तक चल सकती है।
 
ग्राहक इस डिवाइस को अपने नजदीकी रिलायंस रिटेल, रिलायंस डिजिटल या डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को पासपोर्ट साइज की फोटो, एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र की फोटोकॉपी देनी होगी। कंपनी के मुताबिक LYF-powered JioFi डिवाइस के साथ ग्राहको को जिओ प्रीव्यू ऑफर दिया जाएगा। 
 
इस ऑफर में ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट, एचडी वॉइस और एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा jio TV, Jio Cinema, Jio Music, Jio Mags, Jio XpressNews, Jio Drive, Jio Security और Jio Money के एप्लीकेशन भी मिलेंगे। यह सुविधा जिओ सिम के चालू होने के बाद 90 दिनों तक मिलेगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें