खरीदी के बाद पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड और स्मार्टफोन पर पेमेंट ऐप की आवश्यकता होती है, लेकिन अब कलाई घड़ी से आप कोई भी पेमेंट कर सकेंगे। Titan ने पहली बार भारत में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट (Contactless Payment) को सपोर्ट करने वाली 5 कलाई घड़ियों को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फीचर के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ पार्टनरशिप की है।
टाइटन पेमेंट वॉच की सुविधा का लाभ सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कार्ड होल्डर्स ही उठा सकते हैं। अगर आप 2000 रुपए तक पेमेंट करते हैं तो सिर्फ घड़ी को टैप करके पेमेंट हो जाएगा। इसके लिए किसी PIN की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन 2000 रुपए से ऊपर की पेमेंट पर वाई-फाई सुविधा वाले डेबिट कार्ड पेमेंट की तरह पिन डालने की जरूरत होगी।
कितनी है कीमत : टाइटन की इस नई सीरीज में पुरुषों के लिए तीन वेरियंट और महिलाओं के लिए दो वेरियंट को लॉन्च किया गया है। पुरुषों के लिए जो रिस्ट वॉच लॉन्च की गई है उसकी कीमत 2,995 रुपए, 3,995 रुपए और 5,995 रुपए है, वहीं महिलाओं की घड़ी 3,895 रुपये और 4,395 रुपए में मिलेगी।