इंटनेट एक्‍सप्‍लोरर 9 लॉन्‍च

ND
माइक्रोसॉफ्ट ने कल सेन फासि‍स्‍को में अपने इंटरनेट ब्राउजर इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर के अगले संस्‍करण आईई9 को लॉन्‍च कर दि‍या। माइक्रोसॉफ्ट ने दावा कि‍या है कि‍ उसके इस नए संस्‍करण को लेटेस्‍ट कंप्‍यूटर हार्डवेयर एचटीएमएल 5 और विंडोज 7 का लाभ मि‍लेगा जि‍सके कारण यह श्रेष्ठतम साबि‍त होगा।

माइक्रोसॉफ्ट को आईई में दि‍ए गए नए फीचर्स के कारण मार्केट में अपने प्रति‍द्वंदि‍यों मौजि‍ला फायरफॉक्‍स, गूगल क्रोम, एप्‍पल सफारी और ऑपेरा के कारण इंटनेट एक्‍सप्‍लोरर की लोकप्रि‍यता को हो रहे नुकसान के रुकने का भरोसा है।

इंटनेट एक्‍सप्‍लोरर 9 के प्रमुख फीचर्स में वेबसाइट्स को 'पि‍न्‍ड' करने वाला फीचर शामि‍ल है। जि‍ससे आप विंडोज 7 की टास्‍क बार से सीधे बि‍ना ब्राउजर खोले या अपने ब्राउजर में पसंदीदा साइट्स की सूची में गए अपनी पसंदीदा वेबसाइट एक्‍सेस कर सकते हैं।

जम्‍पस्‍टि‍क दूसरा क्‍वि‍क तरीका है जि‍ससे आप ब्राउजर लॉन्‍च कि‍ए बि‍ना वेब साइट तक पहुँच सकते हैं। जम्‍पस्‍टि‍क तुरंत मेल लि‍खने या ई-मेल इनबॉक्‍स चेक करने जैसे कामों को करने के लि‍ए पिन्‍ड साइट्स के साथ काम करता है।

टीयर ऑफ टैब्‍स और विंडोज एरो स्‍नैप टैब्‍स द्वारा यूजर्स वेब पर ऐसे काम कर सकते हैं जि‍नमें एक से ज्‍यादा से ज्‍यादा वेबसाइट्स या वेब पेजों की जरूरत होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें