खुल जा सिम-सिम...

- राजीव शर्मा

ND
मोबाइल फोन शहरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बनकर उभर रहा है। न केवल करीबी रिश्तेदार व दोस्त ही बल्कि व्यवसायिक और तमाम जाने-अनजाने लोगों के नाम-फोन नंबर वगैरह का भी सारा लेखा-जोखा मोबाइल फोन में ही रहने लगा है। यही वजह है कि जो काम पहले 'फोन डायरी' से हुआ करता था, अब मोबाइल की 'फोन बुक' से होने लगा है।

हाल यह है कि जरूरत के हिसाब से लोगों ने अपने पास दो-तीन फोन या 'सिम कार्ड' रखने शुरू कर दिए हैं। एक ही घर में चार-पाँच मोबाइल फोन और सिम कार्ड होना आम बात है। लेकिन अगर आपका फोन चोरी हो जाए, किसी कारण सिम कार्ड खराब या 'ब्लॉक' हो जाए और उसकी फोन बुक में दर्ज जरूरी नंबर वगैरह भी गायब हो जाएँ तब?

फोन या सिम कार्ड तो दोबारा भी लिए जा सकते हैं, पर कई सालों से इकठ्ठे हो रहे इन जरूरी फोन नंबर का जाना एक बड़ा नुकसान होगा।

ND
खैर, तकनीकी विकास ने 'सिम कार्ड रीडर' के रूप में इस समस्या का भी हल ढूँढ निकाला है। 'मेमोरी कार्ड रीडर' की तरह यह यूएसबी डिवाइस मोबाइल फोन की सिम के लिए काम करता है और बहुत उपायोगी होता है। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो एक साथ कई-कई मोबाइल या सिम कार्ड का प्रयोग करते हैं।

हालाँकि अब तो मोबाइल का 'इन-बिल्ट' स्टोरेज भी बहुत हो चुका है, इसके अलवा और ज्यादा स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड का भी प्रयोग किया जाने लगा है लेकिन इसके बावजूद भी कई बार सिम कार्ड में दर्ज आँकड़े भी बहुत आवश्यक होते हैं।

ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सिम में दर्ज आँकड़ों का समय-समय पर 'बैक-अप' लिया जाता रहे। इस काम को आसान बनाता है सिम कार्ड। इसके अलावा बहुत बार एक साथ कई-कई लोगों के फोन नंबर-नाम वगैरह भी आपको सिम कार्ड में दर्ज करने पड़ते हैं।

ऐसे में भी यह डिवाइस बहुत कारगर साबित होता है क्योंकि मोबाइल के की-पैड की तुलना में कंप्यूटर के की-बोर्ड से यह काम बहुत आसान हो जाता है और समय भी कम लगता है।

इससे आप अपने सिम कार्ड में दर्ज आँकड़ों व जानकारियों को न केवल देख ही पाते हैं बल्कि उनमें मनचाहा संशोधन भी कर सकते हैं। इसमें फोन बुक या एसएमएस को संपादित करने की सुविधा भी होती है। इसकी मदद से आप अपने द्वारा या आपको भेजे गए 'संदेशों', किसी को की गई या किसी के द्वारा आई कॉल, 'फिक्स्ड डायल्ड नंबर्स' आदि में संशोधन कर सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें