न्यूयार्क, इंटरनेट सर्च इंजन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने गूगल टीवी लाने के लिए इंटेल और सोनी के साथ हाथ मिलाया है। इसके जरिए अब टेलीविजन और सेट टॉप बॉक्स के जरिए गूगल की वेबसाइट आपकी बैठक में आ सकती है।
न्यूयार्क टाइम्स ने कहा कि गूगल टीवी परियोजना कई महीनों से चल रही है और यह उसके ‘एंड्रायड’ नामक सॉफ्टवेयर पर आधारित है जो कुछ स्मार्ट फोन में उपलब्ध है।
अखबार ने कहा कि इस कोशिश से गूगल और इंटेल को कंप्यूटर के क्षेत्र से निकल कर टेलीविजन में प्रवेश करने में मदद मिलेगी। इस क्षेत्र में उनका दखल बहुत कम है। सोनी को भी इस परियोजना के जरिए अपने प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ने का मौका मौका मिलेगा।
अखबार में कहा गया कि गूगल, इंटेल और लॉजीटेक के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया जबकि सोनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी नहीं है। (भाषा)