लॉस एंजिल्स, यूँ तो सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर चर्चित चेहरों को अपने प्रशंसकों के करीब लाने के लिए मशहूर है, लेकिन आजकल इस साइट पर हैकिंग की बढ़ती घटनाओं ने सितारों को हैरान परेशान कर रखा है।
ट्विटर पर आजकल एक विशेष प्रकार की समस्या पाई जा रही है। इसमें किसी यूजर्स का संदेश अन्य लोगों के पास जा रहा है, जो उन्हें उनके प्रोफाइल से जुड़ने को मजबूर करता है। कुछ ही मिनटों के भीतर यह सितारों को भी अपनी चपेट में लेकर उन्हें ऐसे प्रोफाइल से जोड़ देता है।
इस समस्या को दूर करने के लिए ट्विटर संबंधित सितारे के प्रोफाइल से उनके फॉलोवर्स को हटा रहा है, जिससे उन्हें अपने लाखों चाहने वालों से दूर होना पड़ रहा है। इस समस्या से मिनटों में ही सितारों के लाखों चाहने वालों के प्रोफाइल को हटाना पड़ रहा है।
जस्टिन बीबर ने अपने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं यहाँ लॉस एंजिल्स में जगी और पाया कि मेरा ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे लगता है जैसे अब मैं चर्चित नहीं रही।’ वहीं ब्रिटेन के जाने माने हास्य कलाकार स्टीफन फ्राई ने लिखा है, ‘क्या आप जानते हैं, मुझे पूरा यकीन है कि मेरा इससे ज्यादा फॉलावर्स हैं।’ अमेरिकी अभिनेत्री एलिसा मिलानो ने कहा, ‘उम्म्म्म्म..मेरा फॉलोवर्स कहाँ चले गए।’ (भाषा)