माइक्रोसाफ्ट के दो नए टच इंटरफेस

ND

अगर आप टच स्क्रीन का प्रयोग करना चाहते हैं, पर अपने मोबाइल फोन को पॉकेट से बाहर नहीं निकालना चाहते तब क्या करें?माइक्रोसाफ्ट ने दो नए टच इंटरफेस विकसित किए हैं, जिनके माध्यम से किसी भी सतह को टचस्क्रीन में बदला जा सकता है।

ओमनी टच नामक तकनीक में एक पिको प्रोजेक्टर तथा किनेक्ट जैसा डेप्थ सेंसिंग कैमरा लगा होता है, जिसे आप कंधे पर लगा सकते हैं। इसके बाद आप चाहें जिस सतह पर टचस्क्रीन का अनुभव ले सकते हैं।

अभी कंधे पर लगाए जाने वाला उपकरण थोड़ा भारी है, परंतु विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में यह माचिस की डिब्बी के समान छोटा हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें