चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 16 सितम्बर 2024 को दोपहर बाद 03:10 बजे से।
चतुर्दशी तिथि समाप्त- 17 सितम्बर 2024 को सुबह 11:44 बजे तक।
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11:51 से दोपहर 12:40 के बीच।
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) :अपराह्न 03:36 से शाम 05:07 के बीच।
सायाह्न मुहूर्त (लाभ): रात्रि 08:07 से रात्रि 09:36 के बीच।
नोट : उपरोक्त शुभ मुहूर्त में कभी भी विसर्जन कर सकते हैं। परंतु हमारी सलाह है कि अभिजीत मुहूर्त में विसर्जन करें। विसर्जन से पहले हमने पूजा का शुभ मुहूर्त ऊपर लिखा है।