Tenth Day of Ganesh festival 2024: गणेश उत्सव का आज नौवां दिन है। इस बार 11 दिनों तक यह उत्सव रहेगा। 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन होगा, परंतु कुछ लोगों ने 3रे, 5वें दिन ही विसर्जन कर लिया। इसके बाद अब कुछ लोग 10वें दिन विसर्जन करेंगे। 16 सितंबर 2024 सोमवार के दिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा का दसवां दिन रहेगा। जानिए इस दिन का क्या है शुभ मुहूर्त और इस दिन कौनसे ऐसे उपाय करें कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए।ALSO READ: Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन का 10वें दिन का शुभ मुहूर्त 2024, विदाई की विधि जानें
सुबह की पूजा का समय: प्रात: 04:58 से 06:05 के बीच।
दोपहर की पूजा का समय: दोपहर 11:51 से अपराह्न 12:40 बजे के बीच।
शाम की पूजा का समय: शाम 06:25 से शाम 07:35 के बीच।
रात्रि पूजा का समय: रात्रि 07:15 से 08:25 के बीच।
गणेश उत्सव के दसवें दिन के उपाय:-
इस दिन गणेशजी की पूजा पार्वती एवं शिवजी के साथ करें।
इस कुल देवता के साथ गणेशजी की पूजा करने से कुलदेव प्रसन्न होंगे।
2. यदि आप अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में जागकर नहाने के पानी में थोड़े से काले तिल डालकर स्नान करें।
3. यदि आप शेयर मार्केट, सोना या चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए सोमवार का दिन चुनें, क्योंकि निवेश की दृष्टि से सोमवार अच्छा दिन माना गया है। अत: इस दिन भगवान शिव का पूजन करने के पश्चात निवेश करें, लाभ होगा।
4. सफलता प्राप्ति के लिए आज के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाकर जल/ गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
5. किसी भी विशेष मनोकामना को पूर्ण करने के लिए सोमवार को कच्चा दूध, दही, घी, शहद, काले तिल आदि से शिवाभिषेक करें। यदि सभी चीजों उपलब्ध ना हो तो इनमें से किसी एक चीज से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए अपनी कामना कहें।