सत्‍यदेव कटारे : प्रोफाइल

FILE
कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक सत्‍यदेव कटारे का जन्‍म 15 फरवरी 1955 हुआ था। वे भिंड जिले के मनेपुरा (अटेर) से संबंध रखते हैं। कटारे विधि में स्‍नातकोत्‍तर हैं।

अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कटारे ने युवा कांग्रेस के साथ की। 1985 से 1990 तक वे मध्‍यप्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव रहे। मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री मोतीलाल वोरा के कार्यकाल में 1989 से 1990 तक वे परिवहन और जेल के सहायक मंत्री रहे। 1993 से 1995 तक वे मध्‍यप्रदेश के गृह राज्‍यमंत्री रहे।

1995 से 1998 के दौरान वे मध्‍यप्रदेश के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे। 2003 से 2008 तक वे भिंड के अटेर क्षेत्र के विधायक रहे। लोकसभा के 1999 और 2004 के चुनावों में उन्‍होंने चुनाव लड़े, परंतु सफलता प्राप्‍त नहीं हुई। 2008 में भिंड के अटेर क्षेत्र से उन्‍होंने विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा और इस चुनाव में भी उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में कटारे बिहार के मुजफ़्फरपुर जिले में सक्रिय हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें