शत्रुघ्‍न सिन्‍हा

FILE
प्रसिद्ध अभिनेता और पटना के वर्तमान सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का जन्‍म 15 जुलाई 1946 को बिहार के पटना में हुआ था। सिन्‍हा पटना विज्ञान कॉलेज से स्‍नातक हैं।

अपनी शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद उन्‍होंने मुंबई फ़ि‍ल्‍म उद्योग की ओर रुख किया और यहां सफलता प्राप्‍त की। सिन्‍हा हिन्दी फ़ि‍ल्‍मों के जाने माने अभ‍िनेता हैं, उन्‍होंने लगभग तीन दशकों तक हिन्दी फ़ि‍ल्‍मों के लिए अभिनय किया।

1996 में सिन्‍हा भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में बिहार विधानसभा के सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुए। 2002 में वे राज्‍यसभा में दोबारा चुने गए। जनवरी 2003 से मई 2004 तक वे स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के मंत्री रहे।

2009 में वे लोकसभा के सदस्‍य के रूप में निर्वाचित हुए। 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें परिवहन, पर्यटन और संस्‍कृति समिति का सदस्‍य बनाया गया। राजनीति और कला क्षेत्र के अतिरिक्‍त सिन्‍हा सामाजिक संस्‍थाओं से भी जुड़े हुए हैं। वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के कार्यों से खासे प्रभावित रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें