कीर्ति आजाद : प्रोफाइल

FILE
बिहार के दरभंगा जिले के वर्तमान सांसद कीर्ति आज़ाद का जन्‍म 2 जनवरी 1959 को बिहार के पुरनिया में हुआ था। उनके पिता भगत झा आज़ाद बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री थे।

आज़ाद ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्‍नातक किया है। वे क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। और खेल गतिविधियों को प्रोत्‍साहन देने वाली संस्‍थाओं से जुड़े हुए हैं।

अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कीर्ति ने 1993 में भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍य के रूप में की। 1993 से 1998 तक वे दिल्‍ली विधानसभा के सदस्‍य रहे। 1999 में वे लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए।

2009 में वे लोकसभा चुनावों में दोबारा विजयी रहे। 31 अगस्‍त 2009 को उन्‍हें मानव संसाधन विकास समिति का सदस्‍य मनोनीत किया गया, इसके बाद 9 जून 2013 से उन्‍हें गृह समिति का सदस्‍य भी बनाया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें