Latest News Today Live Updates in Hindi : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान उसका पिछला हिस्सा टूट गया। यह हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा था। इसमें में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित है। पल पल की जानकारी....
रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही आईपीएल 2025 का रोमांच एक बार फिर शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था।
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आगे बढ़ने के लिए शनिवार से वाशिंगटन में मंत्री स्तरीय वार्ताएं शुरू होंगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 4 दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमिसन ग्रीयर के साथ बातचीत करेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क हल्द्वानी तक 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' निकाल रहे हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 17, 2025
एनआईए ने आतंकवादी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े स्लीपर सेल के दो फरार आरोपियों को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है तथा ये दोनों जकार्ता में छिपे हुए थे। दोनों महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी के निर्माण और परीक्षण से संबंधित 2023 के मामले में वांछित थे।
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान उसका पिछला हिस्सा टूटा। इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा था।