गोपीनाथ मुंडे : प्रोफाइल

FILE
महाराष्‍ट्र के बीड के वर्तमान सांसद गोपीनाथ मुंडे का जन्‍म 12 दिसंबर 1949 को महाराष्‍ट्र के बीड जिले के नथरा गांव में हुआ था। मुंडे ने पुणे यूनिवर्सिटी, महाराष्‍ट्र से वाणिज्‍य में स्‍नातक किया है।

गोपीनाथ मुंडे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। 1980 से 2009 के मध्‍य गोपीनाथ मुंडे पांच बार महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य रह चुके हैं। 1995 से 2009 तक वे महाराष्‍ट्र विधानसभा में सहायक मुख्‍यमंत्री रहे।

2009 में वे लोकसभा सदस्‍य के रूप में चुने गए। इस कार्यकाल में उन्‍हें 29 जून 2009 को उन्‍हें व्‍यवसाय परामर्शदाता समिति का सदस्‍य बनाया गया, 6 अगस्‍त 2009 को लोक लेखांकन समिति का सदस्‍य बनाया गया।

31 अगस्‍त 2009 से वे वित्‍तीय समिति के सदस्‍य घोषित किए गए। 16 सितंबर 2009 को मुंडे को गृह मंत्रालय की परामर्शदाता समिति का सदस्‍य बनाया गया। 6 जनवरी 2010 को उन्‍होंने लोक लेखांकन समिति के अध्‍यक्ष का पदभार संभाला।

7 मई 2010 के बाद से वे रसायन और उर्वरक समिति के अध्‍यक्ष भी हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में वे भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में बीड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें