बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)। ममता बनर्जी पर उनकी ‘कागजी शेर’ टिप्पणी के लिए हमला बोलते हुए नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि असली शेर वह है, जो सारदा चिट फंड घोटाले में शामिल लोगों को जेल भेजे और जो गरीबों का धन वापस लाए।
FILE
मोदी ने यह भी कहा कि अपने ऊपर ममता के हमले से वे केंद्र में भाजपा की सरकार बनने पर बंगाल की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे और भाजपा सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपना काम गंभीरता से करें।
प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शेर वह है, जो सारदा चिट फंड घोटाले में शामिल लोगों को जेल भेजे, मामले की जांच करे और गरीबों का पैसा वापस कराए।
मोदी ने कहा कि मैं हैरान हूं। दीदी, आप एक कागजी शेर से क्यों डर रही हैं? जब एक कागजी शेर ने आपके लिए यह कठिन कर दिया तो तब क्या होगा, जब आपके सामने असली का शेर आ जाएगा? उन्होंने कहा कि बंगाल के असल शेर इसके युवा हैं।
3 दिन पहले ममता बनर्जी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि ‘कागजी शेर’ और रॉयल बंगाल टाइगर में फर्क होता है।
मोदी ने कहा कि दीदी का हमला भाजपा के सत्ता में आने पर बंगाल और इसके विकास में बाधक नहीं बनेगा। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ‘बदले’ की राजनीति में विश्वास नहीं करते, लेकिन ‘बदलाव’ की राजनीति में यकीन जरूर करते हैं।
बांगालियों से क्या बोले मोदी, अगले पन्ने पर...
उन्होंने कहा कि दीदी ने मेरी निंदा की है, हमले किए हैं और झूठे आरोप लगाए हैं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं बंगाल के लोगों की सेवा करूंगा और उनके लिए काम करूंगा। मैं बदलाव की राजनीति में विश्वास करता हूं, न कि बदले की राजनीति में।
मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से बंगाल के साथ 60 साल से अन्याय होता रहा है। मतदाताओं से अपील में मोदी ने कहा कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो बंगाल के लोगों के लिए यह दोहरा फायदा होगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और मोदी के बीच विभिन्न मुद्दों पर वाकयुद्ध हो रहा है और दोनों एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं आपको एक फॉर्मूला दे रहा हूं। यदि केंद्र में मजबूत भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो दीदी को भी अपना ड्रामा रोकना होगा और सरकार चलाने में कुछ गंभीरता दिखानी होगी।
मोदी ने कहा कि यदि मैं 100 किलोमीटर लंबी सड़क बनाऊं तो वे कम से कम 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनाएं। यदि मैं 1 लाख मकान बनाऊं तो वे 10 हजार मकान बनाएं।
प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार ने कहा कि तब आपको (बंगाल के लोग) दोनों हाथों में रसगुल्ला मिलेगा। मोदी भी बंगाल के लिए काम करे और दीदी भी काम करें। चलिए अंतर पता चले और प्रतिस्पर्धा हो। देखते हैं, कौन बेहतर काम करता है। हमें पता चल जाएगा कि असली शेर कौन है।
राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में पश्चिम बंगाल देश के 3 शीर्ष राज्यों में शामिल है। मोदी ने कहा कि जहां (गुजरात में) कागजी शेर की सरकार है, वहां मां-बेटियां सुरक्षित हैं। (भाषा)