डिंपल क्यों पड़ते हैं?

माना कि डिंपल किसी भी खूबसूरती की निशानी होते हैं पर असल में ये एक तरह का दोष है। चेहरे की माँसपेशी जब किसी कारण से छोटी रह जाती है तो हँसते वक्त चेहरे को थोड़ा खींचना पड़ता है और ऐसी स्थिति में गालों में डिंपल पड़ते हैं ताकि उस कमी को पूरा किया जा सके।

जब बच्चा माँ के पेट में होता है तब किन्हीं कारणों से सबक्यूटेनीयस कनेक्टिव टिशू में कुछ परिवर्तन हो जाता है और यह परिवर्तन ही डिंपल का कारण है।

कुछ लोगों में चेहरे की माँसपेशियाँ उम्र बढ़ने के साथ बढ़ जाती है और बचपन में उनके गालों में दिखने वाले डिंपल युवावस्था में नहीं बनते हैं। कुछ के साथ ऐसा नहीं होता है और उनके गालों में बड़े होने के बाद भी डिंपल बनते है।

वेबदुनिया पर पढ़ें