अग्निशामक दिवस 2023 कब और क्यों मनाया जाता है?

Webdunia
Fire Service Day 
 
इस वर्ष अग्निशामक दिवस 14 अप्रैल 2023 को मनाया जा रहा है। वर्ष 2023 में अग्निशामक दिवस की थीम- 'राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता' (Awareness in Fire Safety for Growth of National Infrastructure (AGNI)) रखी गई है। 
 
आइए जानते हैं यह दिन क्यों मनाया जाता है- 
 
जब 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक माल ले जाने वाले जहाज पर अचानक आग लग गई, जिसमें काफी मात्रा में रुई, विस्फोट और युद्ध उपकरण रखे हुए थे। इस आग पर काबू पाने की कोशिश में लगभग 66 अग्निशमन कार्यकर्ता उस आग की भेंट चढ़ गए और वीर गति को प्राप्त हुए।

इन्हीं 66 दिवंगत अग्निशमनकर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस (Fire Service Day) के रूप में मनाया जाता है। अत: उन बहादुर अग्निशमनकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 अप्रैल को 'शहीद दिवस' ​​के रूप में भी मनाया जाता है।
 
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य ही अग्निकांड को रोकने और बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। हर साल अग्निशामक दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें आग से बचाव संबंधी सावधानियां और आग लगने पर ध्यान रखने योग्य बातों को लेकर लोगों को सजग किया जाता है।

आज भी भारत में कई स्थानों पर लोग अग्निकांड और इनसे होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति उतने जागरूक नहीं है। कई स्थानों पर अचानक आग लग जाने की स्थिति में बचाव के संसाधन नहीं जुट पाते, तो कहीं फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले अग्निकांड से काफी नुकसान हो चुका होता है। 
 
ऐसे में यदि अग्निशामक दिवस की तर्ज पर समय-समय पर व्यवस्थित तरीके से सतर्कता एवं सावधानी संबंधित अभियान चलाए जाएं, तो कई लोगों की जानें बचाई जा  सकती है तथा इससे होने वाले आर्थिक नुकसान से भी बचाया जा सकता है।

Fire Aag


ALSO READ: bhimrao ambedkar jayanti : आज भी प्रासंगिक हैं बाबा साहेब के विचार

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख