गूगल के इंटरव्यू में नहीं पूछे जाएंगे ये सवाल

गूगल कितनी बड़ी कंपनी है और इंटरनेट की दुनिया में गूगल के वर्चस्व से सभी वाकिफ हैं। गूगल में कर्मचारियों के लिए बेहतरीन अनुभव है।  गूगल में काम करना कितनी बड़ी उपलब्धि है इसका अंदाजा यहां फोलो की जाने वाली हायरिंग प्रोसेस से लगाया जा सकता है। यहां कर्मचारियों के चुने जाने की प्रक्रिया बहुत ही कठिन होती है। 


 
 
गूगल में नौकरी पाना है बहुत ही मुश्किल। इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं ऐसे सवाल की उम्मीदवार चकरा जाए। कई बार इन सवालों का नहीं होता कोई भी जवाब। गूगल के इंटरव्यू हाई स्टेंडर्ड और सिर घूम जाने वाले सवालों का सही उदाहरण हैं, परंतु ऐसे लोग जो गूगल में नौकरी चाहते हैं उनके लिए एक बढ़िया खबर। 
 
गूगल ने कंपनी में नौकरी देने के लिए उम्मीदवारों के सामने इन सवालों को न पूछने की कसम खा ली है। इन अजीब सवालों का अब नहीं करना होगा आपको सामना। 
 
एक जॉब कोच ने 2009 में ऐसे 140 सवालों की लिस्ट तैयार की थी, जो उम्मीदवारों से इंटरव्यू के दौरान पूछे गए थे। जानिए कौन से 12 सबसे अजीब थे और अब आपको उनका सामना नहीं करना होगा। 
 
1. सिएटल (अमेरिका में एक शहर) की सभी खिड़कियां साफ करने का आप क्या पैसा लेंगे? 
2. मेनहोल (सड़क पर नालियों के बड़े छेद) गोल क्यों होते हैं? 
3. पूरी दुनिया में कितने पिआनो बजाने वाले हैं? 
4. एक आदमी खींच कर अपनी कार एक होटल तक लाया और उसका सबकुछ छिन गया। ऐसा क्यों हुआ? 
5. दिन में कितनी बार, घड़ी की सुईयां एक के उपर एक होती हैं? 
6. यूएसए में एक साल में कितने वैक्यूम (सफाई का टूल) बनाए जाते हैं? 
7. सैन फ्रांसिस्को को खाली करने का प्लान तैयार करो। 
8. डेड बीफ का महत्व बताईएं।
9. अगर कोई आदमी टेलीफोन पर एक सीक्वेंस में नंबर डायल करता है तो उन नंबरों से जुड़े कौन से संभावित शब्द बन सकते हैं? 
10. एक स्कूल बस में कितने गोल्फ बॉल आ सकते हैं? 
11. आपको एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पहुंचना है। आपको पता नहीं कि पहुंच पाएंगे या नहीं। आप ऐसे में क्या करेंगे? 
12. अपने 8 साल के भतीजे को डाटाबेस 3 वाक्यों में समझाइए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें