यह वह समय था जब नेताजी आजाद हिन्द फौज का निर्माण कर चुके थे और भारत के बाहर रह कर भारत को ब्रिटिशों से मुक्ति दिलाने के अभियान में जुटे हुए थे। उस समय रेडियो अपना सन्देश पहुंचाने का एक बेहद महत्वपूर्ण साधन था। नेताजी भी रेडियो के माध्यम से सम्बोधित कर राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने के लिए प्रचार-प्रसार करते थे।
6 जुलाई 1944 को सिंगापूर से नेताजी ने आजाद हिन्द रेडियो के माध्यम से एक भाषण दिया। इसी भाषण में उन्होंने अनेक बातें कहीं थी। पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि अंग्रेजी में दिए गए इस भाषण में उन्होंने महात्मा गांधी को 'father of nation' अर्थात 'राष्ट्रपिता' कहा था। आजाद हिन्द रेडियो ही भारत की अखंडता और एकता के लिए विदेश से प्रसारित होता था।