Hindu New Year 2081: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से भारतवर्ष में नववर्ष की शुरुआत होती है। इस नववर्ष की शुरुआत तो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है परंतु इसका राज्यों में कैलेंडर भिन्न भिन्न है। जैसे तेलुगु, तमिल, उड़िया, बंगाली, हिंदी राज्य, कश्मीर और मराठी में इसका कैलेंडर अलग अलग है। आओ जानते हैं रोचक जानकारी।
विक्रम संवत : चैत्र शुक्ल प्रतिपता से विक्रम संवत प्रारंभ होता है। इस वर्ष 2024 में विक्रम संवत 2081 प्रारंभ हुआ है। विक्रम संवत का प्रारंभ गुजरात में कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से और उत्तरी भारत में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है।
तेलुगु संवत : चैत्र शुक्ल प्रतिपता से कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र और गोवा का तेलुगु संवत भी प्रारंभ होता है जिसे उगादी या युगादी कहते हैं।
नवरेह संवत : नवरेह संवत कश्मीरी हिंदुओं का संवत है। कश्मीरी संवत की शुरुआत 3076 ईसा पूर्व मानी जाती है। इसकी शुरुआत भी चैत्रमाह से होती है। यह सप्तर्षि संवत से संबंधित है।
यही कारण है कि, हिन्दु नववर्ष को दो भिन्न-भिन्न नामों से तथा वर्ष के दो भिन्न-भिन्न समय पर मनाया जाता है। सौर कैलेण्डर और चंद्र कैलेंडर। सौर कैलेण्डर पर आधारित हिन्दु नववर्ष को तमिलनाडु में पुथन्डु, असम में बिहू, पंजाब में वैसाखी, उड़ीसा में पणा संक्रान्ति तथा पश्चिम बंगाल में नब बरस के नाम से जाना जाता है। चंद्र कैलेंडर पर आधारित नववर्ष को कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र और गोवा में उगादी, मराठी में गुड़ी पड़वा और हिंदी राज्यों में नवसंवत्सर के नाम से जाना जाता है।