गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य विधानसभा की 182 सीटों में से एक भी सीट पर किसी मुसलमान को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है।
कहा जा रहा है कि गुजरात में मुस्लिमों की आबादी 9.1 फीसद है और ऐसे में नरेंद्र मोदी के सद्भावना मिशन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं।
हालांकि पार्टी ने दावा है कि वह धर्म के आधार पर नहीं बल्कि जीतने की संभावना वालों को टिकट देती है।
राज्य की 6 करोड़ आबादी में से मुसलमानों की आबादी 60 लाख से कहीं अधिक है। हालांकि मुसलमानों को टिकट देने के मामले में कांग्रेस का भी वही हाल है, कांग्रेस ने केवल 6 मुसलमानों को टिकट दिया है। (एजेंसी)