नई दिल्ली। भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सोमवार को अपनी तीसरी सूची जारी कर दी, जिसमें 28 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसके साथ ही पार्टी अब तक 134 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज 28 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। भाजपा इससे पहले अपनी पहली सूची में 70 और दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
गुजरात में दो चरणों में 9 एवं 14 दिसंबर को मतदान होने हैं। इसमें पहले चरण में 19 जिलों के 89 निर्वाचन क्षेत्रों और दूसरे चरण में 14 जिलों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ की जाएगी।