अहमदाबाद। कांग्रेस के ट्वीट में 'चायवाला' कहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजाक उड़ाए जाने का लाभ उठाने के क्रम में अरुण जेटली और अमित शाह सहित भाजपा नेता रविवार को समूचे गुजरात में लोगों के साथ चाय पीते हुए रेडियो पर प्रधानमंत्री की 'मन की बात' सुनेंगे। इस कार्यक्रम का नाम 'मन की बात-चाय के साथ' रखा गया है, जो 182 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 50,128 बूथों पर होगा।
विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होने वाले पार्टी नेताओं में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, उमा भारती, स्मृति ईरानी, जुएल ओराव, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात के कई मंत्री, विधायक तथा सांसद शामिल हैं।
युवक कांग्रेस द्वारा मोदी की चाय विक्रेता की पृष्ठभूमि का मजाक बनाए जाने का हवाला देते हुए राज्य के भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने 23 नवंबर को इस आयोजन की घोषणा की थी। युवक कांग्रेस ने अपने ट्वीट पर विवाद होने के बाद माफी मांग ली थी और ट्वीट को हटा लिया था। यह ट्वीट युवक कांग्रेस की पत्रिका 'युवा देश' के टि्वटर हैंडल पर किया गया था। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट की निंदा करते हुए इसे गरीब विरोधी करार दिया था।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि मोदी, पूर्व चाय विक्रेता, कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। भाजपा ने तब चुनाव प्रचार के तहत मोदी की 'चाय पर चर्चा' शुरू करने के लिए इस टिप्पणी का लाभ उठाया था। (भाषा)