क्या अहमद पटेल हैं कांग्रेस का मुख्‍यमंत्री चेहरा...

Webdunia
गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (14:41 IST)
गुजरात विधानसभा चुनाव में यूं तो कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री पद के लिए किसी भी नाम को आगे नहीं किया है, लेकिन गुजरात में लगे पोस्टर तो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं।
 
दअरसल, सूरत में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि मुस्लिम एकता को दर्शाने और अहमद भाई पटेल को गुजरात का मुख्‍यमंत्री (वजीरे आजम) बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालें। 
 
एएनआई द्वारा ट्‍वीट किए इस फोटो से साफ जाहिर होता है कि यह पोस्टर मुस्लिम मतदाताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों से अहमद पटेल के नाम से मतदान की अपील की गई है। हालांकि यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा कि कांग्रेस की यह ‍अपील कितना असर करती है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख