प्रधानमंत्री की रैलियों पर लालू का तंज, कहा- काम कम भाषण अपार

Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (18:56 IST)
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तूफानी रैलियों पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि ये काम कम और प्रचार ज्यादा करने वाले लोग हैं। 
             
लालू यादव ने ट्वीट कर इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा, ज्यादा प्रचार, काम कम, भाषण अपार, राशन ख़त्म। 
              
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने गुजरातवासियों को भारतीय जनता पार्टी के प्रति सावधान करते हुए कहा, गुजरात वालों याद रखना, 'कमल का फूल पूरे 5 साल अप्रैल फूल बनाता है'। गुजरात में तो विगत 22 वर्ष से बना रहा है। सतर्क रहो, सावधान रहो, ख़ुश रहो। (वार्ता)
अगला लेख