सूरत। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सूरत ईस्ट से उसकी उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण कर लिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सूरत ईस्ट से हमारी उम्मीदवार कंचन जरीवाला कल से परिवार समेत लापता है। पहले भाजपा ने उनका नामांकन रद्द कराने का प्रयास किया, पर उनका नामांकन स्वीकार हो गया। बाद में उन पर नामांकन वापस लेने के लिए दबाव डाला गया। क्या उनका अपहरण हुआ है?
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि BJP के अराजक तत्व चुनाव दफ़्तर में आते हैं, कोशिश करते हैं कि आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला का नामांकन रद्द हो, नहीं हो पाया तो उनको उठाकर चले जाते हैं केजरीवाल अपने काम गिना रहे हैं और भाजपा अपहरण कर रही है?