नई दिल्ली। नई दिल्ली। गुजरात में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब पूर्व विधायक इंद्रनील राजगुरु शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इशुदास गढ़वी को राज्य में पार्टी का सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बाद आप को लगा यह पहला झटका है।
आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा कि इंद्रनील राजगुरु चाहते थे कि उन्हें ही सीएम का फेस बनाया जाए। इसके लिए वह पार्टी पर दबाव भी बना रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
राजगुरु सौराष्ट्र में आप का बड़ा चेहरा थे। 2012 में सौराष्ट्र ईस्ट से उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था, 2017 में उन्होंने सौराष्ट्र वेस्ट सीट पर तत्कालीन सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रुपाणी को कड़ी टक्कर दी थी।
पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि इंद्रनील राजगुरु एक विचारधारा से जुड़े हुए थे और आज उसी विचारधारा के साथ काम करने के लिए यह पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं।
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होगा तथा शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।